जब मन किसी पीड़ा से संतप्त होता है तो व्यक्ति को कुछ भी नहीं सुहाता। एक दिन रानियां चंदन घिस रही थीं। इससे उनके हाथों के कंगन झंकृत हो रहे थे। उनकी ध्वनि बड़ी मधुर थी, किंतु राजा का कष्ट इतना बढ़ा हुआ था कि वह मधुर ध्वनि भी उन्हें अखर रही थी। उन्होंने पूछा, “यह कर्कश ध्वनि कहां से आ रही है?”
मंत्री ने जवाब दिया, “राजन, रानियॉँ चंदन विलेपन कर रही हैं। हाथों के हिलने से कंगन आपस में टकरा रहे हैं।”
रानियों ने राजा की भावना समझकर कंगन उतार दिये। मात्र, एक-एक रहने दिया।
जब आवाज बंद हो गई तो थोड़ी देर बाद राजा ने शंकित होकर पूछा, “क्या चंदन विलेपन बंद कर दिया गया है?”
मंत्री ने कहा, “नहीं महाराज, आपकी इच्छानुसार रानियों ने अपने हाथों से कंगनों को उतार दिया है। सौभाग्य के चिन्ह के रुप में एक-एक कंगन रहने दिया है। राजन, आप चिन्ता मत कीजिये, लेपन बराबर किया जा रहा है।”
इतना सुनकर अचानक राजा को बोध हुआ, “ओह, मैं कितने अज्ञान में जी रहा हूं। जहॉँ दो हैं, वहीं संघर्ष है, वहीं पीड़ा है। मैं इस द्वन्द्व में क्यों जीता रहा हूं? जीवन में यह अशांति और मन की यह भ्रांति, आत्मा के एकत्व की साधना से हटकर, पर में, दूसरे से लगाव-जुडाव के कारण ही है।”
राजा का ज्ञान-सूर्य उदित हो गया। उसने सोचा-दाह-ज्वर के उपशांत होते ही चेतना की एकत्व साधना के लिए मैं प्रयाण कर जाऊंगा।
इसके बाद अपनी भोग-शक्ति को योग-साधना में रुपान्तरित करने के लिए राजा, नये मार्ग पर चल पड़ा।
सतीश सक्सेना
29/07/2013 at 1:50 अपराह्न
सही बोध …शुभकामनायें आपको !
ताऊ रामपुरिया
29/07/2013 at 3:43 अपराह्न
बहुत सुंदर कथा.रामराम.
कालीपद प्रसाद
29/07/2013 at 5:10 अपराह्न
अच्छी कहानी .शुभकामनायें !latest post हमारे नेताजीlatest postअनुभूति : वर्षा ऋतु
Anurag Sharma
29/07/2013 at 6:01 अपराह्न
जब मैं था तब हरि नहीं, अब हरि है मैं नाहिं …
ब्लॉग बुलेटिन
29/07/2013 at 7:34 अपराह्न
ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन भारत मे भी होना चाहिए एक यूनिवर्सल इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर – ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है … सादर आभार !
डॉ. मोनिका शर्मा
29/07/2013 at 9:17 अपराह्न
सुंदर बोधकथा ….
संगीता स्वरुप ( गीत )
30/07/2013 at 12:46 पूर्वाह्न
बहुत सुंदर कथा ।
वाणी गीत
30/07/2013 at 7:20 पूर्वाह्न
सुन्दर कथा .
प्रवीण पाण्डेय
30/07/2013 at 1:08 अपराह्न
एक से अनेक होने की प्रक्रिया में यह संघर्ष तो होता ही है।
सुज्ञ
30/07/2013 at 1:34 अपराह्न
शिवम मिश्रा जी, आभार संयोजित करने के लिए…
देवेन्द्र पाण्डेय
30/07/2013 at 8:39 अपराह्न
सुंदर कथा।
HARSHVARDHAN
31/07/2013 at 7:13 पूर्वाह्न
सुन्दर बोध कथा। आभार।।नये लेख : ब्लॉग से कमाई का एक बढ़िया साधन : AdsOpediaग्राहम बेल की आवाज़ और कुदरत के कानून से इंसाफ।
Ankur Jain
31/07/2013 at 3:02 अपराह्न
मैं एकाकी एकत्व लिये, एकत्व लिये सब ही आतेतन धन को साथी समझा था, पर ये भी छोड़ चले जाते..सुंदर प्रस्तुति।।।
Alpana Verma
02/08/2013 at 3:30 पूर्वाह्न
सच्चे ज्ञान का बोध सही समय पर हो जाये तो कितना बेहतर हो.राजा का जीवन धन्य हुआ.अच्छी कथा.
ब्लॉग - चिठ्ठा
02/08/2013 at 10:05 अपराह्न
आपके ब्लॉग को ब्लॉग एग्रीगेटर "ब्लॉग – चिठ्ठा" में शामिल किया गया है। सादर …. आभार।।
Er. Shilpa Mehta : शिल्पा मेहता
03/08/2013 at 2:36 अपराह्न
वाह। सुन्दर बात कही।एक और बात पर ध्यान जाता है मेरा। दो के घर्षण से उठती ध्वनि थी तो मधुर किन्तु राजा की अपनी अस्वस्थता के चलते कर्कश प्रतीत हो रही थी।द्वैत में भी मिठास है। भक्ति का सुख तभी है जब द्वैत है। अपनी भक्ति तो नही ही होगी न?:)