ऐसा खोजुं मैं मित्र ब्लॉग जगत में………
- बुद्धु :जिसका अपमान हो और उसके मन को पता भी न चले।
- आलसी : किसी को चोट पहूंचाने के लिये हाथ भी न उठा सके।
- डरपोक : गाली खाकर भी मौन रहे।
- कायर : अपने साथ बुरा करने वाले को क्षमा कर दे।
- मूर्ख : कुछ भी करो, या कहो क्रोध ही न करे।
- कडका : जलसेदार गैरजरूरी खर्च न कर सके।
- जिद्दी : अपने गुणों पर सिद्दत से अड़ा रहे।
________________________________________________